Covid Variant B-F7

covid variant b-f 7

Covid variant b-f 7 : जोधपुर,दुनिया भर में चीन सहित कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 के खतरे को देखते हुए देश में भी एडवाइजरी जारी की गई है। जोधपुर का प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। साल का अंतिम सीजन होने के चलते यहां पर दिसंबर के अंत तक और न्यू ईयर मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक भी जोधपुर पहुंचते हैं।

इसको लेकर भी जिला प्रशासन अब कोविड गाइड लाइन के हिसाब से तैयारी कर रहा है। प्रशासन ने शहर में बाहर से आने वाले टूरिस्ट को और शहर वासियों से गाइडलाइन की पालना करने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है।(Covid variant b-f 7)

ये भी पढ़ें- कोरोना से घबराए नहीं,सावधानियां अपनाएं

कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शहरवासियों से कोविड गाइड लाइन की पालना करने,सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जोधपुर में ओमिक्रोन के कोई केस नहीं आए हैं। हम सतर्क हैं और सभी नागरिकों से यही अपील करते हैं कि वह इस महामारी के समय सरकारी गाइड लाइन का पालन करें और सावधानी के साथ खुद भी बचें और औरों को भी बचाएं।(Covid variant b-f 7)

रेण्डम सेंपलिंग आरंभ

ओमिक्रोन का बीएफ 7 वैरिएंट अमेरिका,ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों में पाया गया है। इसके लक्षण बुखार खांसी खराश थकान में डायरिया है। इधर अब एयरपोर्ट पर रेंडम सेंपलिंग शुरू कर दी गई है, यात्रियों की सैंपल जांच की जाएगी।(Covid variant b-f 7)

ये भी पढ़ें- Jal jeevan mission : 1056 करोड़ रूपए की संशोधित लघु पेयजल योजना)एं स्वीकृत

घर घर सर्वे शुरू होगा

प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें सरकार का जोर स्क्रीनिंग,जिनोम सीक्वेंसिंग, रेंडम सेंपलिंग और अति जोखिम समूह के पहचान और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर है। इसके तहत अब घर-घर सर्वे कर आईएलआई मरीजों की पहचान की जाएगी।(Covid variant b-f 7)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews