रेलवे स्टेशनों पर कोविड गाइडलाइन की कड़ाई से पालना हो-11

  • रेलमंत्रालय व जोन स्तर पर की वर्चुअल समीक्षा
  • रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सतर्कता

जोधपुर, मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने मंगलवार को कोरोना की रोकथाम के लिए निर्धारित गाइड लाइन की कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए। पांडेय ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे द्वारा इसकी रोकथाम के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की तथा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

इस दौरान पांडेय ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते रेल प्रशासन पूरी तरह से सजग है चूंकि जोधपुर बड़ा और प्रमुख स्टेशन है इसके मद्देनजर पूरा प्रयास किया जा रहा है कि यहां कोविड प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना करवाई we 1 qa 1जाए। इसके लिए न सिर्फ रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है बल्कि यात्रियों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरुमल व मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना भी उनके साथ थे।

रेलवे स्टेशनों पर कोविड गाइडलाइन की कड़ाई से पालना हो-11

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि सोमवार को रेलमंत्री और उत्तर- पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक स्तर पर हुई वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जोधपुर रेल मंडल पर रेलयात्रियों के लिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में किए गए उपायों की जानकारी दी गई तथा इस संबंध में रेल मंत्रालय ने भी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

प्रतिदिन तीन सौ यात्रियों की सेम्पलिंग

सिटी स्टेशन पर राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों जिनके पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है,की सैम्पल लिए जा रहे हैं। स्टेशन पर प्रतिदिन तीन सौ यात्रियों के कोविड सैम्पल लिए जा रहे हैं।

रेलवे स्टेशनों पर कोविड गाइडलाइन की कड़ाई से पालना हो-11

मास्क लगाने पर जोर

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी की पालना करने के लिए पाबंद किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग भी की जा रही है।

फ्रंट लाइन स्टाफ को किया सतर्क

रेल प्रशासन ने यात्रियों के साथ-साथ अपने फ्रंटलाइन स्टाफ को भी कोरोना से बचाव हेतु उचित उपाय करने व सतर्क होकर काम करने को कहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews