चचेरे भाई की गला घोंटकर हत्या, जमीन हड़पने का था इरादा

जोधपुर, पिता की मौत का बदला लेने व जमीन-जायदाद को हड़पने की नीयत से योजनाबद्ध तरीके से तीन भाइयों ने मिलकर अपने चचेरे भाई की गला घोटकर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया था और शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार (दफना) भी दिया था लेकिन मृतक की बहन को अपने भाई की मौत पर संदेह था। जिसके चलते उसने अपने तीनों चचेरे भाइयों के खिलाफ देचू थाने में हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। मामले में देचू थाना पुलिस ने फरार चल रहे तीनों आरोपी भाइयों को जैसलमेर जिले के सांकड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि 6 फरवरी को रसूली पुत्री सरादीन खां ने देचू थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि 29 जनवरी को वह अपने ससुराल में थी और उसके साथ उसकी मां भी वहीं पर आई हुई थी। पीछे घर पर पुंगलिया में उसका भाई कोजे खां अकेला था। जिसकी उसके चचेरे भाइयों कोजू खां, निसार खां व बरकत खां पुत्र अब्दुल खां ने षडयंत्र रचकर उसके भाई की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया और अगले दिन 30 जनवरी को जल्दबाजी कर शव का अंतिम संस्कार कर उसे दफना दिया।

देचू थाना पुलिस ने मृतक की बहन की रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। मामले की जांच कर रहे देचू थानाप्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मृतक कोजे खां के दफनाए गए शव को उपखंड अधिकारी शेरगढ़ की मौजूदगी में बाहर निकलवाकर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। आस पड़ौस में रहने वाले लोगों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने के साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाए गए। तब तीनों नामजद आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें बनाई। उक्त पुलिस टीमों ने तकनीकी सूचना व अन्य डाटाबेस के आधार पर फरार हुए आरोपियों की जानकारी जुटाते हुए तीनों भाइयों को जैसलमेर जिले के सरहद सांकड़ा से गिरफ्तार किया है।

नींद में गला दबाकर मार डाला

प्रारंभिक पूछताछ में तीनो भाई निसार खां, बरकत खां व कोजू खां पुत्र अब्दुल खां ने बताया है कि 29 जनवरी को मृतक कोजे खां घर पर अकेला होने से शाम के वक्त बरकत खां योजनाबद्ध तरीके से उसके घर चला गया। जहां दोनों ने खाना खाया और सो गए। जब कोजे खां को गहरी नींद आई तो उसके चचेरे भाई बरकत खां ने अपने दोनों भाइयों निसार खां व कोजू खां को बुलाया और नींद में सो रहे कोजे खां का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे में ही रस्सी का फंदा बनाकर लटका दिया और अगले दिन 30 जनवरी की सुबह तीनों भाइयों ने योजनाबद्ध तरीके से पड़ौसियों को कोजे खां द्वारा आत्महत्या कर लेने की बात बताकर जल्दबाजी में उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

बदले की भावना थी

पूछताछ में तीनों आरोपी भाइयों ने बताया है कि उनके पिता अब्दुल खां की करीब 2 वर्ष पूर्व मृतक कोजे खां के घर पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जिसके चलते तीनों भाई उससे अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहते थे। साथ ही कोजे खां जमीन जायदाद का एकमात्र वारिस था। जिसे मारकर वे उसकी जायदाद हड़पना चाहते थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews