माता-पिता की स्मृति में कोरोनायोद्धाओं का किया सम्मान

बगड़ी नगर, निकटवर्ती केलवाद गांव में ‘संस्कृति महिला निर्बल-विकल सेवा संस्थान’ के तत्वावधान में आयोजिका शारदा राव तथा ओमप्रकाश राव द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक स्वर्गीय हरदान राव और स्वर्गीय मथुरा देवी की स्मृति में कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पाली चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक डॉ सुनील बिष्ट तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बगड़ी थानाधिकारी बाबूलाल जांगिड़ ने शिरकत की।

Corona warriors honored

कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग तथा पंचायती विभाग के अलग-अलग कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुलकित सिंह द्वारा किया गया।

Corona warriors honored

सम्मानित होने वाले कोरोना वारियर्स

बगड़ी थानाधिकारी-बाबूलाल जांगिड़, डॉ शिवप्रताप बिश्नोई, डॉ रामधीन यादव, लेब असिस्टेंट अजय सिंह, मेल नर्स जालम सिंह, फीमेल नर्स तारामती, कोर अध्यक्ष उत्तम चंद प्रजापत, बीएलओ संग्राम राम, एम्बुलेंस चालक किशन कुमार, सफाईकर्मी भुवनेश ढंजा, 108 एएमटी राकेश गर्ग सहित कोरोना महामारी के दौरान धरातल पर कार्य करने वाले कई कोरोनावॉरियर्स का सम्मान किया गया।

>>>वीकेंड कर्फ्यू में सड़क़ों पर पसरा सन्नाटा

 

Similar Posts