93 वर्षीय बुजुर्ग को घर जाकर लगाया कोरोना का टीका
चिकित्सा विभाग की मोबाइल वैक्सिनेशन वैन गई बुजुर्ग के घर
जोधपुर, शहर के लोग अब कोरोना वेक्सिनेशन के प्रति जागरूक हुए हैं और चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन भी कोरोना उन्मूलन के लिए कोई कोर-कसर नही छोड़ने का बीड़ा उठाया है। इसी सोच के मद्देनजर चिकित्सा विभाग की वेक्सिनेशन वैन घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को वेक्सिनेशन वेन ने झंवर रोड़ स्थित वैष्णव नगर में 93 वर्षीय वृद्ध दीपचंद कृष्णानी के घर जाकर कोवेक्सिन टीके की दूसरी डोज लगाई। 93 वर्षीय दीपचंद कृष्णानी राजकीय महाविधालय से सेवानिवृत प्राचार्य हैं।
वृद्धावस्था व बीमारी के कारण वे शय्याग्रस्त हैं, इस कारण से उनको टीकाकरण केंद्र तक ले जाना सम्भव नही था। उनके पुत्र हरीकृष्णानी को प्रचार माध्यमों से ज्ञात हुआ कि बुजुर्गों की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग ने मोबाइल वैक्सिनेशन ड्राइव नामक अभियान चला रखा है, जिसमें चिकित्सा विभाग की टीम बुजुर्गो के द्वार पर जाकर टीकाकरण करती है। इस पर हरीकृष्णानी ने मसुरिया जोन के प्रभारी अधिकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसुरिया के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप सोनी को अपने पिता की स्थिति से अवगत कराया तथा चिकित्सा विभाग की टीम को घर भेजकर अपने पिता को टीका लगवाने की व्यवस्था करने का अग्रह किया।
डॉ. सोनी ने उनका अग्रह स्वीकार करते हुए वेक्सिनेशन टीम को बुजुर्ग के घर भेजकर टीकाकरण करवाया। दीपचंद कृष्णानी की पुत्रवधु गायत्री भारद्वाज जो लुणी ब्लॉक की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी है, ने बताया कि हम सभी अपने-अपने काम से बाहर आते जाते रहते हैं तथा हम पिता जी के संपर्क में भी आते हैं अत: पिता को संक्रमित होने से बचाने के लिए पिता की इच्छा अनुसार उन्हें टीका लगवाया गया है। दीपचंद कृष्णानी ने टीका लगाने आए स्टाफ नर्स व कोविड हेल्थ असिस्टेंट रामलाल देवासी, राकेश चौहान व चुन्नीलाल बंजारा को आशीर्वाद प्रदान किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews