धवा में कोरोना वैक्सिनेशन शुरू

जोधपुर, शहर के धवा में कोविड-19 के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम का आगाज बुधवार को किया गया। उपखंड अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल रहा। उन्होंने बताया कि अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है। पहले दिन 50 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। पहले दिन स्वास्थ्य कर्मचारियों व ग्रामीणो को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को लूणी उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को टीका लगाकर की। इन सबके के बीच धवा सीएचसी केंद्र में आशा कार्यकर्ता, एएनएम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत कई ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना का टीका लगवाया। इन्हें टीका लगने के बाद भी मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। मिडिया टीम ने ग्रामीणो से पूछा कि क्या आपको कोरोना के टीके को लेकर कोई डर है? तो ग्रामीणो ने कहा,डर वाली बात नहीं है, मगर हमको कोरोना हुआ नहीं है, फिर भी हमने वैक्सीन का टीका लगवाया है।उन्होंने कहा कि पूरे गांव को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जायगा।

Similar Posts