Doordrishti News Logo

जोधपुर, पुष्करणा यूथ सोसाइटी एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सिवांची गेट स्थित पुष्करणा नर्सिंग केयर सेंटर में कोरोना वैक्सीन नेशन शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।

सोसायटी के संरक्षक आनंद पुरोहित एवं राजू व्यास ने बताया कि चिकित्सा विभाग के सहयोग से सोसायटी द्वारा आज इस वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने वैक्सीन का लाभ लिया।

corona vaccination camp organized

व्यास ने बताया कि सोसायटी द्वारा कोरोना काल में लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत पूर्व में कोरोना केयर सेंटर भी बनाया गया था। शिविर के लिए जोनल प्रभारी डॉ विशाल पुरोहित ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।

corona-vaccination-camp-organized

इंसीडेंट कमांडर मंगलाराम ने भी शिविर का निरीक्षण किया। संरक्षक व्यास ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा और वैक्सीन उपलब्ध करवाए जाने पर सोसायटी द्वारा इसी प्रकार आवश्यकतानुसार शिविर आयोजित कर प्रशासन का सहयोग किया जाएगा।