• 80 लोगों ने लगाई कोरोना वैक्सिन
  • नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती परिहार ने किया शिविर का निरीक्षण

जोधपुर, वार्ड 17 के पार्षद जाहिद चाौहान के नेतृत्व में दो दिवसीय कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प के अन्तर्गत शनिवार को दूसरा शिविर सेक्टर 9 वार्ड न.17 सूरसागर जॉन उत्तर के क्षेत्र पांचवी रोड स्थित छोटी ईदगाह में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

Corona Vaccination Camp held in Ward 17 Idgah

पार्षद जाहिद चाौहान ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला। कोरोना टीके को लेकर लोगों की भ्रांतिया दूर की गई। घर-घर जाकर माउथ पब्लिसिटी और ओटो वाहन के जरिये इस टीके के फायदे से आमजन को रूबरू कराया गया। कैम्प में 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र के 80 जागरूक लोगों को वैक्सिन लगाई गई। इससे पूर्व मदरसा फैज मोहम्मदी में हुए प्रथम कैम्प में 110 लोगों को वैक्सिन लगाई गई थी।

Corona Vaccination Camp held in Ward 17 Idgah

नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती परिहार, नगर निगम जोधपुर दक्षिण नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चाौहान, समाजसेवी सूरसागर कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रोफेसर डॉ. अय्यूब खान ने बतौर मुख्य अतिथि कोरोना शिविर का निरीक्षण कर, कैम्प की सफलता के लिए शिविर से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।

इस मौके पर पूर्व पार्षद साजिदा खताई, पार्षद प्रतिनिधि सुनील सुथार, समाजसेवी कुसुम दय्या, मैना पंवार, रमेश सोढा, जाकिर मारवाड़, अनिल बरवड़, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद अनवर, इमरान लोदी, सलीम राजा, मोहम्मद साकिर ठेकेदार, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद इमरान, डॉ. साकिर गौरी, डॉ. जितेंद्र, वार्ड इंस्पेक्टर बाबू लाल गोयल, बीएलओ मोहम्मद रिजवान, रहमतुल्लाह सहित कई लोग मौजूद थे।