Doordrishti News Logo

कोरोना का कहर: शहर में आज एक ही दिन में सर्वाधिक 711 संक्रमित

जोधपुर, कोरोना की तीसरी लहर अब छाने लगी है। शहर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। मंगलवार को विस्फोटक स्थिति के साथ 711 संक्रमित मिलने के साथ अब चिकित्सा प्रबंधन के साथ ही पुलिस विभाग सतर्क हो गया है।

शहर में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है। कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव अब पूरी तरह से नजर आ रहा है। जोधपुर में मंगलवार को 711 नए संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही 230 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। एक्टिव केस लगातार बढ़ते हुए तीन हजार से अधिक होकर 3,227 तक जा पहुंचे। जोधपुर में इस वर्ष जनवरी के पहले 11 दिन में ही 3,736 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

संक्रमण की दर कम

शहर में आज मरीजों की संख्या में उछाल अवश्य आया, लेकिन संक्रमण दर में काफी कमी देखने को मिली। जोधपुर में आज संक्रमण दर 15.41 फीसदी रही। सोमवार को जोधपुर में संक्रमण दर प्रदेश में सर्वाधिक 37.28 फीसदी रही।

मरीज कम पहुंच रहे अस्पताल

शहर में कोरोना बेहद तेजी से अवश्य फैल रहा है, लेकिन अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है।अधिकांश मरीज होम आइसो- लेसन में ही हैं। ऐसे में फिलहाल अस्पतालों में संक्रमितों की भीड़ भी नहीं है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews