Coping with ADHD-A Guide for Parents पुस्तक का विमोचन

जोधपुर,Coping with ADHD-A Guide for Parents पुस्तक का विमोचन।मनोचिकित्सा विभाग द्वारा अटैन्शन डेफ़िसिट हाइपरएक्टिविटी डिसोर्डर (एडीएचडी) से ग्रसित बच्चों के परिजनों के लिए हिंदी व इंग्लिश में “Coping with ADHD- A Guide for Parents नामक पुस्तक का विमोचन एम्स के डायरेक्टर डॉ गोवर्धन दत्तपुरी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें – मीडिया के प्रति विश्वास कायम रखने के लिए फर्जी खबरों का प्रसार रोकना जरूरी-वैष्णव

पुस्तक का लेखन डॉ तनु गुप्ता,डॉ नरेश नेभिनानी और डॉ संयम त्यागी ने किया। माता पिता को ADHD के बच्चों के मुख्य लक्षणों जैसे अति सक्रियता,ध्यान न लगा पाना एवं व्याहारिक परेशनियों के प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। यह पुस्तक एम्स में कार्यरत क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ तनु गुप्ता एवं प्रोफेसर डॉ नरेश नेभिनानी के द्वारा ADHD के बच्चो के प्रबंधन के तरीके,उनके द्वारा देखे गये बच्चो एवं पेरेंट्स के अनुभव पर आधारित है।

डॉ संयम त्यागी सीनियर रेजिडेंट ने भी इसमें अपना सहयोग दिया। पुस्तक की विषयसूची में ADHD के बच्चों को शीघ्र पहचानने के लक्षणों, साइकोलॉजिकल मूल्यांकन, अभिभावकों की भूमिका,स्कूल के साथ एक्टिव ताल मेल,एकाग्रता बढ़ाने के तरीके एवं समस्यात्मक व्यवहारों का प्रबंधन आदि है।