convocation-ceremony-of-ayurveda-university-today

आयुर्वेद विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह आज

  • राज्यपाल की अध्यक्षता में होगा समारोह
  • प्रथम स्थान प्राप्त 6 विद्यार्थियों को स्वर्णपदक से किया जायेगा सम्मानित
  • 942 छात्रों को मिलेंगी उपाधियाँ
  • नवनिर्मित सुश्रुत-सभागार का राज्यपाल करेंगे लोकार्पण

जोधपुर,राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर का छठा दीक्षान्त-समारोह विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सुश्रुत-सभागार में शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे आयोजित होगा। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि राज्य के आयुष व जोधपुर के प्रभारी मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग तथा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.(वैद्य) बनवारीलाल गौड़ समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।

ये भी पढ़ें-पंकज कुमार सिंह ने संभाला जोधपुर डीआरएम का कार्यभार

प्रभारी कुलसचिव मंगलाराम बिश्नोई ने बताया कि राज्यपाल के आगमन पर कुलपति प्रो.प्रजापति द्वारा उनकी अगवानी एवं स्वागत किया जायेगा। उसके बाद राज्यपाल के करकमलों द्वारा दीक्षान्त-समारोह के आयोजन स्थल नवनिर्मित सुश्रुत-सभागार का लोकार्पण किया जायेगा। तत्पश्चात पुलिस बैण्ड के साथ एकेडेमिक प्रोसेशन मंच तक पहुँचेगा। राष्ट्रगान एवं कुलगीत के पश्चात राज्यपाल की अनुमति से दीक्षान्त समारोह का शुभारम्भ होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.प्रदीप कुमार प्रजापति स्वागत भाषण करेंगे। तत्पश्चात विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा दीक्षा प्रदान की जायेगी तथा प्रथम स्थान प्राप्त 6 आयुष स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को राज्यपाल एवं कुलाधिपति गोल्ड मेडल से तथा आयुर्वेद संकाय के टॉपर्स को स्वर्णपदक से सम्मानित करेंगे। द्वितीय एवं तृतीय वरीयता के 12 आयुष स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं को प्रमाणपत्र से सम्मानित करेंगे। विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व कुलपति प्रो.बनवारीलाल गौड़ दीक्षान्त भाषण देंगे। आयुष मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग समारोह को सम्बोधित करेंगे। अन्त में राज्यपाल एवं कुलाधिपति का आशीर्वचन होगा।

ये भी पढ़ें- विख्यात अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक का निधन

ये होंगे स्वर्णपदक से सम्मानित

1-एमडी./एमएस आयुर्वेद डाॅ. हरिशंकर (शल्यतंत्र विषय), मदनमोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर।

2-बीएएमएस पीयूषिका शर्मा, भंवरलाल दूगड़ आयुर्वेद विश्वभारती, सरदारशहर।

3-बीएचएमएस दीपिका गुलवानी, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी मेडिकल काॅलेज जयपुर।

4-बीयूएमएस (संयुक्त रूप से) अनम रूही राजस्थान यूनानी मेडिकल काॅलेज जयपुर एवं सुलमान अहमद, राजपूताना यूनानी मेडिकल काॅलेज जयपुर।

5-बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग) पूनम शर्मा यूनिवर्सिटी काॅलेज आॅफ आयुर्वेद नर्सिंग जोधपुर।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews