मेडिकल कॉलेज का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

जोधपुर,मेडिकल कॉलेज का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न। शिक्षक दिवस पर डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में उपाधि वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सहित सभी चिकित्सक एवं छात्र रंग-बिरंगें वेशभूषा एवं साफा पहने हुए बेन्ड बाजों के साथ आयोजन स्थल पर जुलुस के रूप में पहुॅचे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.सुधीर भण्डारी,कुलपति राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविधालय जयपुर एवं प्रति कुलपति डॉ.अमरजीत मेहता तथा समारोह की अध्यक्षता,प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक डॉ.दिलीप कच्छावा ने की। समारोह का शुभारम्भ आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.रंजना देसाई, डॉ. प्रमोद शर्मा द्वारा आगन्तुकों का स्वागत कर की गयी। दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक डॉ.दिलीप कच्छावा ने शिक्षक दिवस पर समारोह में उपस्थित सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षकों का अभिन्नदन किया तथा इस समारोह में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक वयोवद्ध 102 वर्षीय ख्याति प्राप्त हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवकुमार, डॉ. एफएस के बरार,डॉ. आदेश माथुर,डॉ.अब्दुल हकीम,डॉ. देवराज पुरोहित,डॉ.राजेश्वर कल्ला, डॉ.सावित्री गोधवानी,डॉ.एनएस. भण्डारी, पूर्व प्राचार्य डॉ.अरविन्द माथुर,डॉ केआर जोशी डॉ.एनएम मेहता,डॉ.सीएस बैस का माल्यापर्ण कर सम्मान किया एवं उनका सभी ने आर्शीवाद लिया।

मुख्य अतिथि डॉ.सुधीर भण्डारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि में इसी मेडिकल कॉलेज का विद्यार्थी रहा हूँ तथा वर्तमान में इस महाविधालय ने उल्लेखनीय प्रगति की है उन्होंने विधार्थियों को मानव सेवा एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा के साथ मरीजों के हितार्थ कार्य करने की सलाह दी।प्रति कुलपति डॉ. अमरजीत मेहता ने कहा कि मैंने भी इसी संस्थान में अपनी मेडिकल शिक्षा ग्रहण की है तथा मुझे प्रसन्नता है कि आज मुझे इसी संस्थान में उपाधि वितरण समारोह में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।समारोह में विधार्थियों को उपाधि वितरण से पूर्व डॉ.बीएस जोधा द्वारा सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर विधार्थियों को चिकित्सा महर्षि चरक शपथ दिलाई गई।

यह भी पढें – आईआईटी ने विकसित की घरों में शुद्ध हवा के लिए डिवाइस

आज हुए दीक्षान्त समारोह में 178 एमबीबीएस एवं 79 पीजी छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। स्वर्गीय डॉ. आशा माथुर,पूर्व विभागाध्यक्ष, पैथोलोजी की स्मृति में उनके पति डॉ. अरविन्द माथुर,पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा पैथोलोजी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता छात्रा कुमुद पाराशर को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
समारोह में मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.अरूण वैश्य, डॉ.रंजना देसाई,डॉ.योगीराज जोशी, डॉ. राजकुमार राठौड़ वं अधीक्षक, राजश्री बेहरा,डॉ.अफजल हकीम, विकास राजपुरोहित सभी विभागाध्यक्ष एवं संस्थान के चिकित्सक उपस्थित थे। समारोह के अन्त में डॉ.जयराम रावतानी ने समारोह में पधारे सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews