दंडित बंदी की अस्पताल में मौत
जोधपुर,(डीडी न्यूज)दंडित बंदी की अस्पताल में मौत। जोधपुर केंद्रीय कारागार में सजायाप्ता एक बंदी की अचानक से तबीयत बिगडऩे के बाद उसे एमजीएच में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में जेल उपकारापाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। जांच न्यायिक अधिकारी द्वारा की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – मकान से बेदखल करने के बाद वृद्ध ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
रातानाडा पुलिस ने बताया कि पाली जिले के देसूरी थानान्तर्गत घाणेराव का रहने वाला राकेश कुमार पुत्र शंकरलाल एक मामले मेें सजायाप्ता था और वह जोधपुर केंद्रीय कारागार में सजा काट रहा था।
उसकी तबीयत बिगडऩे के बाद जेल डिस्पेंसरी से एमजीएच में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। रातानाडा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया। मामले में जांच न्यायिक अधिकारी द्वारा की जा रही है। उप कारापाल कविता विश्रोई ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।