जोधपुर, जिले में संभावित चक्रवाती तूफान ‘ताउ-ते‘ से निपटने के लिए जिला मुख्यालय पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0291-2650350 एवं 2650349 पर किसी भी आपदा की सूचना दी जा सकती है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा जोधपुर स्थित मुख्यालय पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता रतनलाल चैधरी होंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत संबंधित किसी भी आपात स्थिति में मोबाइल नम्बर 94133-59281 एवं विशेष नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0291-2970136 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जोधपुर जोनल कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0291-2651200, 2651201 एवं मोबाइल नम्बर 94133-59920 तथा जोधपुर सिटी सर्कल जोधपुर जिला वृत के दूरभाष 0291-2517896, 2517894 एवं मोबाइल नम्बर 94133-59277 होंगे। यह कंट्रोल रूम चैबीस घंटे कार्यरत रहेंगे। उन्होंने कंट्रोल रूम में कार्य के दौरान सरकार द्वारा जारी की गई कोविड गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करने को कहा है।

ये भी पढ़े :- होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर आधा दर्जन केस दर्ज