शहर में पहली बार आयोजित होगा रीफ फेस्टिवल

  • 10 से अधिक भाषाओं में 80से अधिक फिल्मों का होगा प्रदर्शन
  • कई फिल्मी सितारें करेंगे शिरकत

जोधपुर, रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ़ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सातवां संस्करण का 5 दिवसीय समारोह 20 से 24 मार्च को जयपुर व जोधपुर में आयोजित हो रहा है।

citizens-will-watch-more-than-80-films-in-four-days

इस फिल्म फेस्टिवल में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी 80 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। कई फिल्मी हस्तियां भी इस समारोह मे शिरकत करेगी। संस्था के संस्थापक सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि अब तक छह राजस्थानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन जयपुर में किया जा चुका है।

पहली बार जोधपुर में इतने बड़े स्तर पर इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। हर्ष ने बताया कि 20 मार्च से 24 मार्च तक यह फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा। 20 मार्च को जयपुर में इस फिल्म फेस्टिवल का आगाज होगा। 21 मार्च से 24 मार्च तक जोधपुर में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

citizens-will-watch-more-than-80-films-in-four-days

सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि इस फेस्टिवल के दौरान शॉर्ट मूवी, फिल्म, गीत का प्रदर्शन किया जाएगा। 21 मार्च से 24 मार्च तक मिराज बाईस्कोप सिनेमा में कुल 55 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। दर्शकों के लिए यह सभी शो नि:शुल्क होंगे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा।

10 से अधिक भाषाओं में होगा फिल्मों का प्रदर्शन

फिल्म फेस्टिवल कन्वीनर अंशु हर्ष ने बताया कि पांच दिवसीय इस फिल्म फेस्टिवल में कुल 86 फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिसमें हिंदी, राजस्थानी, अंग्रेजी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, हरियाणवी, सिंधी और आसामी भाषा की शार्ट, डाक्यूमेंट्री, एनीमेशन, फीचर, रीजनल, राजस्थानी फिल्म एवं म्यूजिक एल्बम, दिखाई जाएगी।

हांगकांग, जापान व फ्रेंच लैंग्वेज में भी बनी फिल्मों का प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में 16 राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म हैं। विद्यार्थियों की ओर से बनाए गए 5 शॉर्ट फिल्म प्रोजेक्ट भी शामिल होंगे। फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट प्रोजेक्ट का भी प्रदर्शन होगा जिसमें यूएसए, फ्रेंच भी शामिल है।

ऑस्कर नामित डॉक्यूमेंट्री ‘ब्लैक सैंड’ का भी प्रदर्शन इस फेस्टिवल में किया जाएगा। सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि फिल्मोत्सव के दौरान 2 अंतर्राष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म और तीन एनिमेशन फिल्म होगी जो यूएसए, नेपाल ओर फ्रेंच की ओर से तैयार की गई है।

हर फिल्म के पीछे छिपा होगा सामाजिक संदेश

रीफ के संस्थापक सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि सभी फिल्मों का चयन बहुत ही बारीकी के साथ किया गया है। फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिखाई जाने वाली सभी फिल्मों के पीछे सामाजिक सरोकारों से जुड़ा एक संदेश होगा। फ़िल्म के बाद यूनिट मेंबर की ओर से इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और फिल्म में छिपे संदेश को भी बताया जाएगा।

प्रतिदिन होगा टॉक शो

कार्यक्रम कन्वीनर अंशु हर्ष ने बताया कि 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक जोधपुर में आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण विषय पर टॉक शो आयोजित किया जाएगा।

हर्ष ने बताया कि 21 मार्च को फिल्मों से समाज में परिवर्तन, 22 मार्च को क्षेत्रीय भाषा राजस्थानी भाषा की मान्यता भविष्य एवं चुनौतियां, 23 मार्च को फिल्मों द्वारा पर्यटन,संस्कृति एवं निवेश को बढ़ावा देना और 24 मार्च को सिनेमा में संगीत विषय पर टॉक शो आयोजित किया जाएगा। इस टॉक शो में विषय विशेषज्ञ विस्तृत चर्चा करेंगे।

कई फिल्मी हस्तियों को भी किया जाएगा सम्मानित

सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह 24 मार्च को मेहरानगढ़ में आयोजित होगा जिसमें सिनेमा जगत की कई हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ संगीतकार दिलीप सेन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा, फिल्म निर्देशक ओम छंगाणी को प्राइड ऑफ राजस्थान के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

ओम पुरी फाउंडेशन और रिफ की ओर से प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता यशपाल शर्मा को कॉमन मैन इन सिनेमा अवार्ड से नवाजा जाएगा। फ्रेंच फ़िल्म लेखक, निर्देशक, निर्माता और गोल्डन कैमरा और गोल्डन आई नामित फिल्म निर्देशक पियरे फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में योगदान के लिए ऑनरेरी अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन इंटरनेशनल सिनेमा से सम्मानित किया जाएगा।

कई फिल्मी हस्तियां समारोह में होगी शामिल

कार्यक्रम के संयोजक अंशु हर्ष ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में अनूप जलोटा, राहुल रवैल, अनंत महादेवन, यशपाल शर्मा, पद्मिनी कोल्हापुरी, टूटू शर्मा, अभिनेता अनूप सोनी,अशोक सराफ, श्रेयस तलपडे, रंजीत कपूर, पंकज त्रिपाठी, सतीश कौशिक, मनोज जोशी, म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सैन, सिंगर जसपिंदर नरूला,अभिनेत्री छाया कदम, सोनल सहगल को आमंत्रित किया गया है। फ्रेंच अभिनेत्री और जूरी एडवाइजर मररिएने बोर्गो, फ्रेंच फिल्म निर्माता पिररे फिल्मोन भी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे।

सिनेमा ऑन व्हील्स का होगा अनूठा प्रयोग

सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में जहां मिराज बायोस्कोप में 86 फिल्मों का प्रदर्शन होगा, वहीं ग्रामीण इलाकों के सुदूर क्षेत्रों में बैठे ग्रामीणों को सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्म दिखाने के लिए सिनेमा ऑन व्हील का प्रयोग किया गया है।

इसमें विशेष रूप से तैयार की गई एलईडी वाहन को अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जाएगा और इसमें प्रतिदिन 9 शो प्रदर्शित किए जाएंगे।

2 मिनट से लेकर ढाई घंटे तक की फिल्में हैं शामिल

सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में 2 मिनट की शॉर्ट मूवी से लेकर करीब ढाई घंटे की बड़ी मूवी का प्रदर्शन किया जाएगा। कोरोना लॉकडाउन में लाइफ विषय पर बनी 2 मिनट की बेहतरीन फिल्म का प्रदर्शन इस फिल्म फेस्टिवल में होगा। करीब 148 मिनट की सत्य साईं बाबा फिल्म का प्रदर्शन भी होगा।

रीफ के सातवें संस्करण की फ़ोकस कंट्री होगी फ्रांस

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ ) के संस्थापक , निर्देशक और सीईओ सोमेंद्र हर्ष ने बताया की इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सातवें एडिशन में फ्रांस फ़ोकस कंट्री होगा।

फ्रेंच इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, जयपुर के अधिकारी रिफ 2021 की ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे। फ्रेंच फ़िल्म डयरेक्टर पियरे फिल्मोंन राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पाचों दिन मौजूद रहेंगे। फिल्मोंन की फ़ीचर फ़िल्म ‘लांग टाइम नो सी’ भी प्रदर्शित की जाएगी।