Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के न्यू पावर हाऊस रोड पर आज एक कंटेनर के चालक ने गाड़ी को चौराहा पर इस कदर मोड़ा कि वह काल बनकर किसी पर टूट जाए। मगर गनीमत रही कि कोई कंटेनर के नीचे नहीं आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कंटेनर मोड़ पर पलट गया। बाद में क्रेन की मदद से उसे सीधा करवाया गया। इस बीच मार्ग पर रास्ता भी पूरी तरह जाम हो गया। बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रास्ता खुलवाया जा सका।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी पंकज राज माथुर ने बताया कि एक कंटेनर बासनी रोड से आ रहा था। न्यू पावर हाऊस रोड स्थित कंटेनर डिपो की तरफ जा रहा था। तब गोलाई पर एक मोड़ पर आकर वह पलट गया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। मगर कंटेनर के पलटी खाने से एक तरफ रास्ता जाम हो गया। बाद में क्रेन को बुलाकर उसे सीधा कराया जा सका। इस संबंध में फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।