100 करोड़ रुपए का लोक कलाकार संबल कोष का गठन
- मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना
- बजट घोषणा 2023-24
- योजना लागू करने के लिए नोडल एजेंसी होगी राजस्थान संगीत नाटक अकादमी
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा 2023-24 में लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने और राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए “मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है। इसके लिए 100 करोड़ रुपए राशि का लोक कलाकार संबल कोष का गठन किया जाएगा। इस योजना को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर को बनाया गया है।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेस मालू ने बताया है कि राज्य के लोक कलाकारों के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक पहचान बनती है और राज्य का सम्मान होता है। ऐसे कला साधकों को विभिन्न विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जिसका उनकी कला साधना पर भी बुरा असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें- जोधपुर में पत्रकारों ने मनाई होली
परंपरा के ऐसे संवाहक लोक कलाकारों के हितों की रक्षा और आजीविका संबल की व्यवस्था करना आवश्यक है। इसके लिए राज्य सरकार लोक कलाकारों को प्रति परिवार 100 दिन के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगी इसके लिए अकादमी के वेब पोर्टल https://rajasthansangeetnatakakademijodhpur.com/ पर राजस्थान के कलाकार का डाटा संग्रहण करने का एक फॉर्म जारी किया गया है इसमें प्रदेशभर के लोक कलाकार एवं अन्य सभी कलाकार अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री की अभिनव पहल के तहत सरकार 5000 प्रति कलाकार परिवार को लोक वाद्य यंत्र खरीदने की आर्थिक सहायता भी देगी।इस योजना से राज्य के लुप्त हो रहे लोक वाद्य यंत्रों को संरक्षित किया जा सकेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
