जोधपुर, काॅन्सटेबल भर्ती वर्ष-2019 के अनुसार प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के काॅन्सटेबल भर्ती वर्ष 2019 की लिखित भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापतौल के पश्चात गठित बोर्ड द्वारा चयन सूची पूर्व में जारी की गई थी। पुलिस मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में ओबीसी वर्ग (पुरूष) के 2 चयनित अभ्यर्थी को पद आवंटन करने के बाद शेष रिक्त रहे 17 पदों की पूर्ति के लिए गठित बोर्ड द्वारा रिव्यू की कार्यवाही कर अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण के लिए काॅन्सटेबल सामान्य पद की चयन सूची पर लिया गया है।

प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के कमाण्डेट केवलराम ने बताया कि नव चयनित अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट http://www.police.rajasthan.gov.in एवं कार्यालय कमाण्डेट, प्रथम बटालियन आरएसी, मण्डोर रोड जोधपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम(दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन,स्वास्थ्य परीक्षण) के लिए अपने समस्त मूल दस्तावेज, आर्थिक पिछ़ड़ा वर्ग के अभ्यर्थी आर्थिक पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र वर्ष 2019-20 का वर्ष(वर्ष 2018 की आय के आधार पर) एवं सभी दस्तावेजों की स्वंय द्वारा प्रमाणित दो-दो छाया प्रतियों सहित 9.जून को प्रातः10 बजे एवं चयनित अभ्यर्थी जो पूर्व में निश्चित तिथि को कोरोना पाॅजिटिव होने, कोविड-19 की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने व अन्य कारण से भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण में उपस्थित नहीं हो पाए थे,उन्हें 10 जून, 2021 को प्रातः10 उपस्थित होने का पुनः अवसर प्रदान किया जाता है।

ये भी पढ़े :- दवा विक्रेताओं व अध्यापकों का फ्रंटलाइन वर्करों की तर्ज पर मिले वैक्सीनेशन में प्राथमिकता- चौधरी

निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर यह मानते हुए कि अभ्यर्थी इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक नहीं है।
उन्होंने बताया कि राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 की गाईडलाइन की पालना में अभ्यर्थी को उपस्थित होने से पूर्व कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक रूप से साथ लानी होगी जो 72 घंटे से पुरानी नहीं हो। यदि किसी अभ्यर्थी की कोविड-19 रिर्पोट पाॅजिटिव आती है तो स्वंय का प्रार्थना पत्र मय जांच रिपोर्ट इस कार्यालय की ईमेल आईडी bnrac1@gmail.com पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।