Doordrishti News Logo

जोधपुर, देश में पेट्रोल व डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम व बेलगाम हो रहे खाद्य पदार्थों के दाम के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को साइकिल मार्च निकाला। केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। हमेशा कारों में घूमने वाले नेताओं को आज साइकिल चलाने में जोर आया और पसीना टपकने लग गया।

वैभव निकाला साइकिल मार्च

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में रोजाना अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध दर्ज करवा रही है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेता साइकिल पर विरोध मार्च निकाल रहे थे। इस कड़ी में जोधपुर में विरोध प्रदर्शन की बागडोर वैभव गहलोत ने संभाली।

स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से रवाना हुए साइकिल मार्च में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष सईद अंसारी, विधायक मनीषा पंवार, महापौर उत्तर कुंती देवड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। करीब पचास लोग साइकिल पर चल रहे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में अन्य लोग पैदल ही चलते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उमस भरी भीषण गर्मी में साइकिल पर निकले नेताओं के थोड़ी दूरी तय करते ही पसीना टपकना शुरू हो गया। सोजती गेट पर साइकिल से नीचे उतरते ही सभी नेता पसीना पोछते हुए नजर आए।

ये भी पढ़े – प्लास्टिक सर्जरी में एमजीएच ने हासिल किया सफलता का मुकाम

https://doordrishtinews.com/ips-pankaj-chaudhary-congratulated-and-blessed-siddharth-on-being-selected-in-bollywood/jodhpur/

 

 

Related posts: