जयपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस न काम करती न करने देती, मैं यह बात बार-बार दोहराता हूं। मेरी बात कांग्रेस सिद्ध भी करती रहती है। गुरुवार को ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि बुधवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष से नाराजगी दिखाते हुए सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। राज्यसभा, लोकसभा हो या विधानसभा, कांग्रेस काम रोकने के फिक्स फार्मूले पर काम करती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से सहानुभूति है, पर कांग्रेस पर भरोसा नहीं होता। विधानसभा में जो कुछ घटा, वो ध्यान भटकाने का खेल भी हो सकता है।
ये भी पढें – सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने पर मिलेगा 5 हजार का पुरस्कार
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
