Doordrishti News Logo

कांग्रेस सरकार का अन्तिम बजट गैस का गुबारा-जोशी

जोधपुर,भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी,जिला महामंत्री देवेन्द्र सालेचा,महेन्द्र मेघवाल,डा.करणीसिंह खींची,जिला प्रवक्ता दिनेश चौधरी ने राजस्थान सरकार के अन्तिम बजट पर प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया बजट गैस का गुब्बारे जैसा है जो लुभाता तो सबको है पर किसी काम का नहीं है उसी प्रकार इस बजट में घोषणाएं तो बहुत है पर धरातल पर पहुंचने का कोई साधन नहीं है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव में जो वादे किये थे वे आज तक पूरे नहीं कर पाये और आज भी अपने अन्तिम बजट में आमजन को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां तक के गृह जिला जोधपुर के लिये कोई योजना नहीं लेकर आये है।

ये भी पढ़ें- बजट केवल लोक लुभावने सपनो का भ्रमजाल है-मेहता

भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन के हितों के प्रति गंभीर नहीं है क्योंकि उन्हें ये तक नहीं पता है कि वो कौन सा बजट पढ़ रहे हैं और कौन सा बजट पूर्व में पेश कर चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री राजस्थान का विकास किस दिशा में लेकर जा रहे है इस पर संदेह है।

भाजपा नेताओ ने कहा कि उनके पिछले चार साल के कार्यकाल में जितने पेपर लीक हुए हैं उन पर एक पर भी सख्त कदम उठाते तो बेरोजगारों को राहत मिलती। आये दिन पूरे प्रदेश में साम्प्रदायिक हिंसा, चोरी,बलात्कार,लूटपात,अतिक्रमण बढ़ते गये परन्तु इस पर कभी गंभीर नहीं रहे। रोजगार व आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये उद्योगों के लिये किसी तरह से रियायती भूमि उपलब्ध कराने का कोई प्रावधान नहीं दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews