कुलपति की सेवा निवृत्ति पर प्रो डॉ त्रिवेदी का किया अभिनन्दन
जोधपुर, जयनारायण व्यास विद्यालय में अपना कार्यकाल पोइर कर चुके पूर्व कुलपति डॉ. प्रो. पीसी त्रिवेदी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके द्वारा अपने कार्यकाल में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं को ध्यान में रखकर जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की ओर से उनका अभिनंदन किया गया।
सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी सदस्य, डॉ प्रेम प्रकाश व्यास,प्रवीण मेढ़, डॉ हेम सिंह गौड़ एवं फरजाना चौहान सहित विभिन्न सदस्यों ने फूल मालाओं से प्रो त्रिवेदी का अभिनंदन कर, उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया। गौरतलब है कि 200 से अधिक पुस्तकें लिखने वाले डॉ प्रो. त्रिवेदी ने जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं,जिससे आने वाले समय में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों के साथ-साथ विश्व विद्यालय का विकास होगा।इस अवसर पर उन्हें सोसायटी सदस्यों ने भावभिनी विदाई दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews