Doordrishti News Logo

जोधपुर,आईसीआईसीआई आरसेटी जोधपुर द्वारा 7 दिवसीय बैंक मित्र निःशुल्क प्रशिक्षण का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम समपन्न हुआ। कार्यक्रम में आरसेटी जोधपुर के प्रोग्राम मैनेजर पारितोष त्रिपाठी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जल्दी ही अपना काम शुरू करें। भारत सरकार जो वित्तीय व बैंकिग सेवाएॅ ग्रामीण स्तर पर देना चाहती है वह आपके माध्यम से जन-जन तक पहुचाएं। उन्होंने बैंक मित्र की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण समन्वयक जितेश आडवाणी ने बताया कि वन जीपी वन बीसी मिशन के अर्न्तगत जोधपुर से 17 महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। आईआईबीएफ द्वारा लिये गये ऑनलाईन परीक्षा में 17 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक पास किया। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव को बीसी के कार्य में उपयोग में ले और शीघ्र कियोस्क नम्बर लेकर बैंक मित्र का कार्य प्रारंभ कर समाज की उन्नति भागीदार बनें। मास्टर ट्रैनर सीएल गुलेच्छा ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अक्षय कौशिक, सवाईसिंह, ठाकर राम पटेल, नरेन्द्र सिंह, रेनू पुरोहित उपस्थित थे।