वृहद विधिक सेवा शिविर 30 अप्रैल को

शिविर की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित

जोधपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर तथा तालुका विधिक सेवा समिति बालेसर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 30 अप्रैल को तालुका बालेसर के न्यायालय परिसर के निकट खुले मैदान में आयोजित होने वाले वृहद विधिक सेवा शिविर के संबंध में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

इस शिविर में राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी व शिविर में ही आमजन को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत पात्रता अनुसार मौके पर ही लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार, शिविर पूर्व विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करने,उनके आवेदन एवं संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने आदि कार्य किये जाने पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गयी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन,पुलिस प्रशासन,पैरा लीगल वॉलिण्टियर्स आदि के सहयोग से पात्र व्यक्तियों के आवेदन पूर्ण किये जायेंगे एवं शिविर से पूर्व अथवा शिविर में उन्हें संबंधित योजना से लाभान्वित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- 296 ने किया रक्तदान

सचिव पूर्णिमा गौड़ ने अपील करते हुए कहा है कि उपखण्ड बालेसर के निवासी शिविर में उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा संबंधित योजनाओं के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर मौके पर ही योजना का लाभ प्राप्त करें। आमजन अपनी पात्रता सुनिश्चित करते हुए संबंधित योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए शिविर आयोजन से पूर्व भी संबंधित विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए तालुका विधिक सेवा समिति, बालेसर (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,बालेसर कार्यालय) में भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) रोहित कुमार,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) महेश चौधरी,समेकित बाल विकास योजना की उपनिदेशक प्रियंका विश्नोई,समाज कल्याण अधिकारी करणी सिंह नाथावत एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतम उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews