Doordrishti News Logo

अनुबंध प्रबंधन व वार्ता कौशल पर विशेष प्रशिक्षण का समापन

जोधपुर,अनुबंध प्रबंधन व वार्ता कौशल पर विशेष प्रशिक्षण का समापन।राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर (एनएलयूजे) और भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी),भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में अनुबंध प्रबंधन और वार्ता कौशल पर दो सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह रविवार को हुआ।

यह भी पढ़ें – सैन जयंती महोत्सव का आगाज रक्तदान शिविर के साथ

समापन समारोह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.हरप्रीत कौर,समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद,महाधिवक्ता राजस्थान और तंजानिया के अटॉर्नी जनरल कार्यालय के उप अटॉर्नी जनरल शबान आर. अब्दुल्ला की उपस्थिति में आयोजित किया गया। यह दो सप्ताह का कार्यक्रम 23 अप्रैल को शुरू हुआ था। कार्यक्रम के दौरान अनुबंध प्रबंधन और वार्ता कौशल विषय पर प्रख्यात विधि विशेषज्ञों और विषय विशेषज्ञों द्वारा सत्र आयोजित किए गए।

प्रो.हरप्रीत कौर,प्रो.केवीएस सरमा, डॉ.अमन हिंगोरानी,डॉ.आरके पुरोहित,डॉ.योगेश पाई.डॉ.बिपिन कुमार,डॉ.मनोज कुमार सिंह,डॉ.नीति माथुर,डॉ.आनंद कुमार सिंह,पूर्ति गुप्ता और विनोद डी.ने प्रतिभागियों को विषय से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने ज्ञान से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों पर हुई बाइक चोरी, केस दर्ज

कार्यक्रम का उ‌द्घाटन भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हेमंत गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट विशेषताओं में कार्यशालाएं और पैनल चर्चा शामिल थीं। प्रो.हर प्रीत कौर द्वारा अनुबंध प्रबंधन पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला आयोजित की गई। पैनलिस्ट विकास बालिया, विनय कोठारी और डॉ.अभिषेक सिन्हा ने अनुबंध प्रबंधन से संबंधित व्यावहारिक चुनौतियों और उनके समाधानों पर चर्चा की।

प्रतिभागियों ने महेंद्र सिंह तंवर के समन्वय से मेहरानगढ़,ओसियां के रेतीले टीलों और जोधपुर के अन्य प्रमुख स्थानों की यात्रा कर राजस्थान की संस्कृति की जानकारी ली।प्रतिभागियों ने राजस्थान उच्च न्यायालय,आईआईटी जोधपुर और एनएलयूजे द्वारा अपनाए गए सुरपुरा गांव का भी दौरा किया।

यह कार्यक्रम प्रो.हरप्रीत कौर और एनएलयूजे के रजिस्ट्रार प्रभारी अंकित सिंघल के निरीक्षण में आयोजित किया गया था। आयोजन समिति में डॉ.मनीषा मिर्धा,डॉ.नीति माथुर,डॉ.आनंद कुमार सिंह,सार्थक मिश्रा,ज्ञान बिस्सा,एसके.शेखावत, चंद्रवीर,सुजेश पिल्लई.अर्जुन सिंह, बालकिशन,बजरंग,सपना टाक, मानिक राम और विमलेश शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज

January 17, 2026

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026

एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न

January 17, 2026

शील्ड विजेताओं का जोधपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

January 17, 2026

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026

पकड़ा गया सिंथेटिक ड्रग एमडी की फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार

January 17, 2026

होटल के बाहर देशी विदेशी पर्यटकों को उकसाने वाला युवक गिरफ्तार

January 17, 2026