विकास कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करें-मिश्रा

  • जिला परिषद की समीक्षा बैठक
  • ग्रामीण सेवा शिविर-2025 की तैयारियों पर दिया विशेष जोर
  • नवाचार कार्यों के प्रस्ताव भी आमंत्रित

जोधपुर(डीडीन्यूज),विकास कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करें-मिश्रा।ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के लिए मण्डोर पंचायत समिति सभागार में जोधपुर एवं फलोदी जिले के पंचायत समिति विकास अधिकारियों एवं सहायक अभियंताओं की बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिश्रा ने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत एवं स्वीकृत अपूर्ण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। साथ ही पूर्ण हो चुके विकास कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र आगामी 30 सितम्बर तक संबंधित शाखा प्रभारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने तकनीकी स्वीकृति संबंधी दस्तावेज चेकलिस्ट अनुसार भिजवाने पर जोर देते हुए पंचायत समिति मण्डोर,लूणी,चामू,बालेसर, धवा,कैरू,पीपाड़ शहर,बिलाड़ा, लोहावट,ओसियां एवं तिंवरी की वर्ष 2022-23 की अपूर्ण एवं धीमी प्रगति वाले कार्यों को शीघ्र गति देने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मनरेगा एसएनए स्पर्श के माध्यम से भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए।

स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वामित्व योजना पर विशेष निर्देश
मिश्रा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत आउ,बिलाड़ा,फलोदी,वीरू और धवा के विकास अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार व्यक्तिगत शौचालयों के आवेदन-पत्र तैयार कर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना पट्टा अभियान में प्रगति को लेकर कैरू,बापीणी, पीपाड़ एवं तिंवरी पंचायत समितियों को लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करने की चेतावनी दी और प्रॉपर्टी पार्सल अपलोडिंग कार्य में तेजी लाने को कहा।

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अटल ज्ञान केन्द्र कार्यों की समीक्षा
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पंचायत समिति फलोदी में शहरी एवं ग्रामीण आवास कार्यों तथा कैरू,धवा,चामू एवं तिंवरी पंचायत समितियों के ग्रामीण आवास कार्य समय पर पूर्ण नहीं करवाने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, अटल ज्ञान केन्द्र के आवेदन-पत्र समय पर भेजने एवं निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने को भी अनिवार्य बताया।

वित्त आयोग योजनाओं एवं शिकायत निस्तारण पर बल
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने राज्य वित्त आयोग षष्ठम योजना की प्रगति की समीक्षा की और 15वें वित्त आयोग से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र 30 सितम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार एवं आमजन से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करने तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं नवीन ग्राम पंचायत फानों से संबंधित कार्यों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध पूर्ण करने पर बल दिया।

आरएमसीटीए का धरना दूसरे दिन भी जारी

ग्रामीण सेवा शिविर-2025 की तैयारियां
मिश्रा ने ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के सफल आयोजन हेतु रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को शिविर में अधिकतम लाभ एवं राहत मिल सके। सभी विकास अधिकारियों को अपने- अपने ब्लॉक से नवाचार कार्यों के प्रस्ताव समय पर प्रेषित करने के लिए भी प्रेरित किया।

बैठक में रहे उपस्थित
बैठक में प्रशासक आईएएस एवं विकास अधिकारी भोपालगढ़ मोहनलाल,जिला परिषद के अधिशासी अभियंता नरेगा सोहम स्वरूप शर्मा,अधिशासी अभियंता अभियांत्रिकी शबाना बानो, अधिशासी अभियंता चम्पालाल परिहार,जिला परिषद सहायक अभियंता संजय गुप्ता,सहायक अभियंता सीडी सुमन माथुर,स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम सोहन लाल,जिला एमआईएस मैनेजर रामनिवास बाका सहित सभी विकास अधिकारी एवं नरेगा के सहायक अभियंता उपस्थित थे।