Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर की सचिव रैना शर्मा ने विभिन्न राजकीय गृहों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, राजकीय बालिका गृह, लवकुश बाल विकास केन्द्र व गायत्री बालिका गृह, बाल शोभा संस्थान, सम्पर्क (सोशल एक्शन फोर मेन पावर क्रिएशन), ग्राम पोस्ट गंगानी, बाल बसेरा, चाइल्ड केयर होम, बचपन चिल्ड्रन केयर होम में स्वास्थ्य संरक्षण,कल्याण बाबत एवं कोविड प्रोटोकॉल तथा सरकार द्वारा समय-समय पर कोविड-19 से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों की कठोरता से पालना सुनिश्चित की जा रही है अथवा नहीं, का निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़े :- आयुर्वेद विवि को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ की सदस्यता