commissariat-police-personnel-got-respect

कमिश्ररेट पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान

नेपाली नौकरों को पकड़ऩे से लेकर हितेेंद्र पाल को लाने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित

जोधपुर,कमिश्नरेट मेें कुछ दिनों में बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई। पुलिस की सजगता और सतर्कता से कई अपराध जल्द की खोल दिए गए। इन अपराधों को खोलने में पुलिस कर्मियों की अथक परिश्रम और मेहनत रही। इसको पुरस्कार स्वरूप आज सम्मान मिला। पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने कई पुलिस कर्मियों को आज प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

commissariat-police-personnel-got-respect

ये भी पढ़ें- Gold price : सावों के सीजन में सोना पहुंचा 55 हजार

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में नेपाली नौकरों द्वारा की गई वारदात के खुलासे और अपराधियों को पकडऩे में अहम भूमिका निभाने वाले एडीसीपी पूर्व नाजिम अली,एसीपी देरावर सिंह, लाबुराम चौधरी,पुलिस निरीक्षक लेखराज सिहाग,सत्यप्रकाश,हरीश सोलंकी,सोमकरण,भारतसिंह रावत, दिनेश लखावत,बुधाराम,कैलाश विश्रोई,सबइंस्पेक्टर दिनेश डांगी, हरीमन,एएसआई परमेश्वर,दीपाराम, हैडकांस्टेबल महेशचंद,गणपतसिंह, ओमाराम,देवाराम कानसिंह,कांस्टेबल अकरमखान,लादाराम,पूनाराम, बजरंग सिंह,पुखराज,लादूराम, रामदयाल,रमेश एवं सुरेश को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- चार पहिया वाहन चोर गिरोह पकड़ा, बेचने की फिराक में थे बोलेरो कैंपर

commissariat-police-personnel-got-respect

माता का थान पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बदमाश हितेंद्र पाल को पकडऩे में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मी एसीपी निशांत भारद्वाज,राजेंद्र प्रसाद दिवाकर,निरीक्षक राजूराम बामणिया,एसआई दिनेश डांगी, हैड कांस्टेबल जितेंद्रसिंह,हनुमान, कांस्टेबल रिछपाल,महिपाल सिंह, बंशीलाल,राकेश पूनिया को सम्मानित किया गया।

खांडाफलसा पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी धर्मेद्र पंवार को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी थानाधिकारी गीता विश्रोई,एसआई भंवरसिंह,हैडकांस्टेबल जयप्रकाश, भंवरलाल,कांस्टेबल बनवारी लाल एवं सुरेश को सम्मानित किया गया। वारंटियों को पकडऩे वाले कांस्टेबल सूरजाराम,बनवारीलाल,दिनेश एवं हरदयाल को सम्मान मिला। इनामी अपराधियों को पकडऩे वाले डांगियावास थानाधिकारी कन्हैया लाल,कांस्टेबल रामलाल एवं दिनेश विश्रोई को सम्मानित किया गया।

नागौर पुलिसकर्मी भी सम्मानित

नेपाली नौकरों को पकडऩे में नागौर पुलिस का भी सहयोग रहा। इसके लिए आरपीएस कुचामन के संजीव कटेवा,एसआई राजकुमार,हैड कांस्टेबल सोहनलाल एवं राजेंद्र प्रसाद को भी सम्मानित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews