कलेक्टर ने एम्स जाकर स्कूल बस दुर्घटना में घायल हुए बच्चों की कुशलक्षेम जानी
जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को एम्स जाकर पोकरण-जैसलमेर बस दुर्घटना में घायल हुए बच्चों की कुशलक्षेम जानी। जिला कलेक्टर ने घायल बच्चों के बारे में एम्स के निदेशक डॉ संजीव मिश्रा से जानकारी ली तथा उनके उपचार संबंधी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि गुरूवार सुबह पोकरण-जैसलमेर बस दुर्घटना में घायल हुए बच्चों में से 19 बच्चे एम्स जोधपुर को रैफर किए गए जिनकी हालत स्थिर है। एक बच्चा अॅापरेशन थियेटर में है और एक बच्चा पीडियाट्रिक अक्यूट सेन्टर में है।
जिला कलेक्टर ने घायल बच्चों के परिजनों को आश्वासन देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि प्रशासन द्वारा बच्चों के उपचार के लिए हर संभव प्रयास एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिजन बच्चों के उपचार व चिकित्सकीय व्यवस्थाओं से संतुष्ट है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews