- विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला ऑडिटोरियम
- अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनेगा जोधपुर का बरकतुल्ला खां स्टेडियम
- खेजड़ली में बनेगा शहीद स्मारक
- आवासीय योजना, ट्रांसपोर्ट व ऑटोमोबाईल मार्केट नगर का शिलान्यास
जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार विभिन्न विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। जोधपुर शहर के सौन्दर्यकरण, विभिन्न सड़कों के चैड़ाईकरण, सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण, पार्क, डिवाईडरों के नवीनीकरण, निर्माण एवं उन पर पौधरोपण के कार्य, चौराहों के सौन्दर्यकरण,अशोक उद्यान,उम्मेद उद्यान के साथ-साथ जेडीए द्वारा विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण, शिलान्यास तथा तीन महत्वकांक्षी योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री ने जेडीए की कुल 13656 लाख की लागत से करवाये जाने वाले विकास कार्यों एवं परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 1764 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जेडीए की तीन नवीन योजनाएं विनोबा भावे नगर आवासीय योजना, ट्रांसपोर्ट एवं आॅटोमोबाईल मार्केट नगर योजना तथा महात्मा गांधी नगर आवासीय योजना का भी शुभारम्भ किया गया।
प्रमुख शासन सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीणा, विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक आरसीए सीपी जोशी, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री शान्ति धारीवाल, मुख्य सचिव यूडीएच, प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, युवा मोर्चा एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदणा, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, शहर विधायक मनीषा पंवार, सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास, लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, महापौर व उपमहापौर उत्तर एवं दक्षिण नगर निगम, संभागीय आयुक्त एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमर चौधरी, जेडीए पूर्व चैयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, राजसिको अध्यक्ष सुनिल परिहार, सरपंचगण एवं पार्षदगण, समाज के विशिष्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिकगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
ये भी पढ़े – शेखावत ने 15 दिन में पूरा किया वादा, रामदेवरा पीएचसी में बनेंगे दो नए वार्ड