नागौरी गेट में फायरिंग के आरोपियों का लगा सुराग

जोधपुर, शहर के नागौरी गेट गली नंबर 4 में रविवार रात को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अब इनकी तलाश में दबिशें दे रही है। मंगलवार तक इसमें कोई गिरफ्तारी बताई जाएगी।

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि रविवार की रात को गली नंबर 4 में आपसी रंजिश के चलते गाडिय़ों में सवार होकर आए बदमाशों ने क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए फायरिंग की थी। बाद में आरोपी भाग निकले। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। किसी पार्टी की तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया। मगर नागौरीगेट थानाधिकारी राजूराम की तरफ से हत्याप्रयास एवं दहशत फैलाने का मामला दर्ज क रवाया गया है। पुलिस ने बताया कि इसमें महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews