शास्त्रीय, उपशास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

जोधपुर, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र सेवा मंडल के तत्वावधान में नया परिसर स्थित कला संकाय द्वारा शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी संगीतमयी प्रस्तुतियां दी। छात्र सेवा मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र मिश्र ने अध्यक्षीय उद्बोधन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के विपरीत समय में इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को नवीन दिशा प्रदान करती हैं। समन्वयक प्रोफेसर मीना बरडिया ने कहा कि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो कुसुमलता भंडारी एवं डॉ शैला माहेश्वरी थीं। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की निदेशिका एवं विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समन्वयक प्रोफेसर संगीता लुंकड़ एवं डॉ कामिनी ओझा ने अपने उद्बोधन में टीम प्रयासों की सराहना की तथा संगीत विभागाध्यक्ष डॉ गौरव शुक्ला ने प्रतिभागियों को संगीत की बारीकियों से अवगत कराया। सह समन्वयक गोविंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विक्रम कुमार तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए अनिल कुमार को नामित किया गया,इसी प्रकार उप शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता में अनिल कुमार को प्रथम,विक्रम कुमार को द्वितीय तथा प्रकाश कुमार को तृतीय पुरस्कार घोषित किया गया। कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर मीना बरडिया ने स्वागत उद्बोधन देकर शब्द सुमनों से अतिथियों का अभिनंदन किया तथा सह समन्वयक गोविंद सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Similar Posts