class-ix-student-missing-from-school

नौवीं कक्षा के छात्र स्कूल से लापता

  • पत्र लिखकर गए,घर छोडक़र जा रहे हैं,कुछ बनकर ही वापस आएंगे
  • घर नहीं पहुंचे तो पता चला
  • बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन और उनके जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी से तलाश
  • जैसलमेर जीआरपी के हाथ लगे

जोधपुर,शहर के शास्त्री सर्कल स्थित सेंट पाल स्कूल में नौवीं कक्षा के दो छात्र ऑटो में बैठकर घर जाने के बजाए घर छोडक़र भाग गए। छुट्टी के बाद समय पर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। एक बच्चे के घर की तलाशी ली तो पता चला कि वह पत्र लिखकर छोड़ गया है, जिसमें लिखा है कि वह घर छोडक़र जा रहे हैं, उनकी फिक्र मत करना,अब कुछ बनकर ही लौटेंगे। दोनों की उम्र 14 साल है। एक बच्चे के पिता का मेडिकल का व्यवसाय है और दूसरे के पिता निजी बैंक में कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में घर में घुसकर तोड़फ़ोड़,जेवर चुराने का आरोप

शात्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर में करीब 1 बजे सूचना मिली थी कि सेंट पॉल स्कूल में 9वीं कक्षा में पढऩे वाले दो बच्चे अभिनव (14) पुत्र पिंटू भार्गव निवासी पावटा और आरव (14) पुत्र प्रशांत परिहार निवासी अरिहंत नगर पाल रोड घर नहीं पहुंचे हैं। सुबह करीब 7 बजे वे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। 11.45 बजे स्कूल की छुट्टी होती है, ऑटो दोनों को लेने पहुंचा था लेकिन वे घर नहीं पहुंचे।

दोनों स्कूल से निकल चुके थे 

दोनों के परिजनों ने पता किया तो दोनों स्कूल से निकल चुके थे। सीसीटीवी देखे तो दोनों ऑटो में बैठे ही नहीं और साथ में शास्त्री सर्कल की तरफ आंटी पिज्जा की तरफ पैदल जाते हुए दिखे। इसके बाद मुख्य सर्कल की रोड पर चले गए। इसके बाद वे किस तरह गए इसका पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें- सुमेर पब्लिक लाईब्रेरी का बनेगा नया भवन

अभिनव के पिता ने घर में पत्र मिलने की दी जानकारी

शाम करीब 3 बजे अभिनव के पिता ने बताया कि उनके घर में एक पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि वह आज स्कूल से नहीं लौटेगा। वह जा रहा है और कुछ बनकर ही वापस आएगा। घर से रुपये भी लेकर गए हैं, रुपये कितने ले गए इसका पता नहीं चल सका है। अभिनव के घर पुलिस रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,रेस्टोरेंट,चाय दुकान व अन्य स्थानों पर दोनों का पता लगाती रही।

जैसलमेर पहुंचे,जीआरपी के पास सकुशल 

ट्रेनों के सीसीटीवी कैमरे देखे गए उसके उपरांत जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली के निर्देश में जीआरपी की टीमों द्वारा पता किया तो जैसलमेर ट्रेन में चढना पाया गया तथा जीआरपी चौकी जैसलमेर को इस संबंध में सूचना दी गई। दोनों बच्चों को जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर तलाश किया वह सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जो बच्चे रेलवे स्टेशन जैसलमेर पर मिले बच्चों के परिजनों को सूचित किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews