मतदान यात्रा भत्ता संबंधी दावे 23 मई तक करवाये जमा

जोधपुर,मतदान यात्रा भत्ता संबंधी दावे 23 मई तक करवाएं जमा।लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया में नियुक्त राजकीय कार्मिक/अधिकारी जिनको यात्रा भत्ता अनुज्ञेय है तथा जिन्होंने अपने यात्रा भत्ता संबंधित दावे जमा नहीं करवाये हैं,वे 23 मई तक भुगतान प्रकोष्ठ में जमा करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – आईआईटी जोधपुर व आईएनएसए ने मनाई पोकरण-1की 50वीं वर्षगांठ

प्रभारी अधिकारी भुगतान एवं कोषाधिकारी (ग्रामीण) जोधपुर अलका सिंह ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में नियुक्त राजकीय कार्मिक/अधिकारी यथा पीआरओ/पीओ/ माइक्रो आब्जर्वर/सेक्टर ऑफिसर/ एरिया मजिस्ट्रेट/एसएसटी/वीएसटी/ वीवीटी/एफएसटी/पुलिसकर्मी आदि अपने यात्रा भत्ता संबंधित दावों को 23 मई तक भुगतान प्रकोष्ठ (कार्यालय कोषाधिकारी ग्रामीण, जोधपुर कमरा संख्या 4) में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 23 मई के पश्चात कोई भी दावा विपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews