Doordrishti News Logo

बासनी सीआई बताकर सैल्समैन को धमका कर 17 हजार लूटे

बाइक सवार दो बदमाशों की टाउन हॉल के सामने करतूत

जोधपुर(डीडीन्यूज),बासनी सीआई बताकर सैल्समैन को धमका कर 17 हजार लूटे। मार्केटिंग जॉब से जुड़े एक सैल्समैन के साथ 31 मार्च की रात को टाउन हॉल के सामने लूट हो गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और खुद को बासनी सीआई बता कर जेब से 17 हजार 370 रुपए लूट लिए। पीडि़त ने उदयमंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। पुलिस सीसीटी वी फुटेज से बदमाशों की पहचान के साथ अब तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़िए – वृद्ध दंपति पर अज्ञात लोगों ने किया हमला दो दिन बाद भी नहीं आया होश

एएसआई नाथूराम ने बताया कि मूलत: पाली जिले के जैतारण स्थित खाटीवाला बास कुशालपुरा हाल आकाशवाणी भवन के पीछे जाटावास स्थित गली नंबर 2 निवासी रमेश लाल पुत्र बाबूलाल ने रिपोर्ट दी है। इसका कहना है कि वह मार्केटिंग से जुड़ा है और सैल्समैन का कार्य करता है।

वह 31 मार्च की रात में अपनी गाड़ी लेकर नई सडक़ से महामंदिर की तरफ जा रहा था। जब वह टाउन हॉउ के सामने पहुंचा तब एक बाइक पर दो बदमाश आए। उन्होंने उसे रुकवाया और खुद को बासनी सीआई विशाल बताते हुए जेब में हाथ डालकर 17 हजार 370 रुपए निकाल लिए। फिर धमकी दी।

एएसआई नाथूराम ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडि़त रुपए उधार पेठे लेकर आना बता रहा है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। बदमाशों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हुई है।