शहर विधायक मनीषा पंवार ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर किए कई आयोजन
- मुख्यमंत्री के 72वां जन्मदिन शहर भर में हर्षोल्लास से मनाया
- विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन
जोधपुर,बुधवार को पुराना नगर निगम भवन सोजती गेट में मंहगाई राहत शिविर में शहर विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस उत्तर के अध्यक्ष सलीम खान, नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा ने घेवर काटकर व मिठाईयां बांटकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। विधायक के साथ ही पार्षद हुमेरा अरशद चौहान,पार्षद अब्दुल जावेद व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोजती गेट स्थित इंदिरा रसोई में लाभार्थियों को निःशुल्क भोजन करवाया।
मथुरादास माथुर हॉस्पीटल में संचालित स्थाई महंगाई राहत शिविर में घेवर का केक काटकर आगंतुकों को केक एवं मिठाईयां खिलाई। इस अवसर पर विधायक मनीषा पंवार के साथ पार्षद दौलत सिंह सांखला, दिनेश चौधरी,सुरेश सागर आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार महात्मा गांधी हॉस्पीटल में संचालित स्थाई मंहगाई राहत शिविर में भी घेवर का काटकर आगंतुकों को भोजन एवं मिठाईयां खिलाई। इस अवसर पर विधायक मनीषा पंवार के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश गांधी,मो.इलियास आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- हड़ताल जारी,सफाई व्यवस्था चरमराई
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में ईएमएमआरसी,जेएनवीयू जोधपुर व समर्थ ग्रुप जोधपुर के संयुक्त तत्वधान में 72 राज्यवृक्ष खेजड़ी (थार शोभा) का रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक मनीषा पंवार के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी संगठन महासचिव ओमकार वर्मा,जेपीसी अध्यक्ष अजय अस्थाना,शास्त्री नगर ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, वरिष्ठ कांग्रेसी रामेश्वर गुर्जर आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार दरगाह ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहिब नज़मी सुलेमानी चिश्ती अल फारूकी रहमतुल्ल्लाह के मजार शरीफ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के मौके पर सज्जादानशीन पीर नजमुल हसन लतीफी की सरपरस्ती में शहर विधायक मनीषा पंवार, शहर जिला अध्यक्ष सलीम खान,ब्लॉक अध्यक्ष अख्तर खान सिंधी के नेतृत्व में फिरोज फेम द्वारा चादर पेश कर गरीब मिस्कीनों में मिठाइयां बांटी गई।
दरगाह नाजिम ए आला पीर अबुल हसन मिनाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लंबी उम्र के लिए दुआएँ मांगी गई। राजस्थान प्रदेश में अमन चैन, शांति, भाईचारा, सौहार्द,तरक्की के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर दरगाह शरीफ में सेवादल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह राठौड,पूर्व उपमहापौर अब्दुल गनी फौजदार,वरिष्ठ कोंग्रेसी आजम जोधपुरी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सर्राफा बाजार लियाकत अली रँगरेज,पार्षद जाफरान,पार्षद नदीम इकबाल,पार्षद अब्दुल जावेद,महासचिव इस्तियाक अली राजू ,पार्षद शहबाज खान, पार्षद सुनील बोहरा,जिला महासचिव अरशद चौहान,अतीक सिद्दीकी,जिला प्रवक्ता एमएन रॉय व अब्दुल रज्जाक जिंदरान,सचिव रुबीना खान,सचिव रिजवान राजा,समाज सेवी रियाज मूल्ला,डॉ आदम,समाजसेवी अब्दुल रहीम सांखला,आबिद रहमानी, अजीज पठान,नवाब खान,अमजद खान,गुफरान मोदी,साजिद भाई,सफी मो,आरिफ चौहान,अजीज पठान, कलीम खान,निसार अब्बासी,साबिर भाई,मंसूर अली,सलीम भाई लखारा, समीर भाई,राज मोहम्मद,छोटे मियां, जमील अहमद,कार्तिक बोहरा ने शिरकत की। दुआ के बाद गरीबों में मिठाई के पैकेट बांटे गए इस मौके पर कांग्रेस परिवार के साथ-साथ समाज के गणमान्य नागरिक,समाजसेवी, मोअज्जिज सख्सियत आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- कबीर नगर की बेशकीमती जमीन से हटाए अतिक्रमण
इधर रेजिडेन्सी चिकित्सालय में संचालित महंगाई राहत शिविर में मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर घेवर काटकर मिठाईया बाँटी,इस अवसर पर विधायक मनीषा पंवार के साथ मनोनीत पार्षद भंवर सियोल,वरिष्ठ कांग्रेसी वर्षा चौहान,शास्त्री नगर ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास गोदारा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नगर निगम मुख्य भवन पॉलोटेक्नीक कॉलेज के परिसर में संचालित महंगाई राहत शिविर में घेवर काटकर मिठाईया बाँटी गई,इस अवसर पर विधायक मनीषा पंवार के साथ कांग्रेस दक्षिण अध्यक्ष नरेशचंद्र जोशी,नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान,पार्षद हेमलता चौधरी,पार्षद महेन्द्र सिंह परिहार,प्रकाश परिहार,राजू सांदड़ आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews