Doordrishti News Logo

बालश्रम से मुक्त करवाया बालकों को, केस दर्ज

जोधपुर,मानव तस्करी यूनिट पूर्व ने बालकों से कड़ा परिश्रम करवाए जाने पर उन्हें बालश्रम से मुक्त करवाया। बालकों से श्रम कराने वाले दो लोगों के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

जानिए पूरी कहानी – हत्या के मुख्य आरोपी अजयपाल के साथी को जैसलमेर खुली जेल से पकड़ा

मानव तस्करी यूनिट प्रभारी निरीक्षक सुभाष विश्रोई ने नागौरी गेट स्थित फतेत सागर में बालकों से श्रम करवाने वाले दो लोगों उत्तरप्रदेश के मोहम्मद तनवीर एवं फतेह सागर के रमजान खां के खिलाफ नागौरी गेट थाने में जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने बाद में बालकों को श्रम मुक्त करवा कर चाइल्ड हैल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप इंस्टॉल करने को यहां क्लिक करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews