वर्षा की फुहारों में पूरे राज्य से प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चे

राज्य स्तरीय बाल शास्त्रीय गायन व नृत्य प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण

जोधपुर,वर्षा की फुहारों में पूरे राज्य से प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चे। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल शास्त्रीय गायन व नृत्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार सुबह राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि बाल शास्त्रीय गायन में प्रतिभागियों ने बढ चढकर भाग लिया,जिसमें अंतिम चरण की प्रतियोगिता में 10 का चयन किया गया। इसी प्रकार शास़्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के अंतिम चरण में 13 प्रतिभागियों का चयन किया गया। फिनाले का आयोजन मंगलवार 11 जुलाई को आयोजित किया किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- एमडीएमएच में गर्दन की रीढ़ की हड्डी का एमआईएस तकनीक से किया जटिल ऑपरेशन

आज की प्रतियागिता के फिनाले के गायन में जोधपुर,भीलवाडा,बीकानेर, राजसंमद,बांसवाडा,उदयपुर व जयपुर के बच्चे हिताक्षी ठठेरा,वाणिजा शर्मा, आलिया सैन,चैतन्य शैल,धन्य सोमपुरा,रूद्रादीत्य,राधव कंसारा,धैर्य जैन,रूजैन हसन,तनिष्क श्रीवास्तव पहुंचे।इसी प्रकार नृत्य प्रतियोगिता में जोधपुर,बांसवाडा,जयपुर,कोटा लाल सोट के चहक,अशिंका,वंशिका, महिमा,प्रज्ञा जैन,भाविका गर्ग,श्रुतिका शर्मा,तनिष्का श्रीवास्तव,अनवी जैन, द्विता बुच,मेहू सुनिल वर्मा,यशस्वी पायल और मानवी गुलेच्छा फिनाले में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- एमडीएमएच में गर्दन की रीढ़ की हड्डी का एमआईएस तकनीक से किया जटिल ऑपरेशन

अकादमी सचिव लक्ष्मीनारायण बैरावा ने बताया कि शास्त्रीय गायन हेतु निर्णायकों में डीबी क्षीरसागर,डा. स्वाति शर्मा व शास़्त्रीय नृत्य में रेखा ठक्कर व ज्योति गोस्वामी ने प्रथम चरण हेतु प्रतिभागियों का चयन किया। प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक का कार्य अकादमी उपाध्यक्ष अनिता ओर्डियों ने किया एवं नृत्य प्रतियोगिता का संचालन शैला माहेश्वरी व गाायन का संचालन गरिमा भार्गव कोटा ने किया। अंतिम चरण की गायन प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे व नृत्य प्रतियोगिता मध्यान 12 बजे प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में अकादमी सदस्य शब्बीर हुसैन,जै.सी मालू,अरूणसिंह चारण, रमेश कंदोई उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews