रविवार की मध्य रात मोबाइल शॉप में लगी सेंध का खुलासा, महंगे मोबाइल जब्त

जोधपुर, शहर की देवनगर पुलिस ने रविवार की रात को हुई नकबजनी गैंग का खुलासा करते हुए शातिरों को पकड़ा है। इनके पास से महंगे मोबाइल सेट बरामद किए गए है। इनका मास्टर माइंड एक बालक बताया जाता है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी काफी प्रकरण सामने आ रखे है। इसके साथ ही तीन और शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि रविवार की मध्य रात को आखलिया स्थित गुप्ता मोबाइल में अज्ञात शातिरों ने सेंध लगाकर हजारों के मोबाइल हैंडसेट चोरी कर लिए थे। इस पर चौहाबो के सेक्टर 12 निवासी शिवम कुमार गुप्ता की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। पुलिस ने इस नकबजनी का खुलासा करने के लिए एक टीम एएसआई प्रहलादराम, कांस्टेबल मोतीलाल एवं राजूराम की गठित की। पूर्व चोरों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन शातिर नकबजन सोजती गेट भीलबस्ती निवासी किशन पुत्र नरसिंग, कबीरनगर बेलदार बस्ती के कालू उर्फ कालिया पुत्र छिनाराम और करण पुत्र श्यामलाल को गिरफ्तार किया गया। इसमें कालू के खिलाफ पूर्व में मारपीट, चोरी सहित तीन केस दर्ज हो रखे है। घटना में एक बालक को संरक्षण में लिया गया है। जोकि इनका मास्टर माइंड है। वह पूर्व में कई दफा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। थानाधिकारी ने बताया कि इनकी निशानदेही पर महंगे मोबाइल आदि जब्त किए गए है। पूछताछ की जा रही है।