भोजनालय एवं नमकीन की दुकान से बाल श्रमिक मुक्त कराया
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। भोजनालय एवं नमकीन की दुकान से बाल श्रमिक मुक्त कराया। कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस की मानव तस्करी यूनिट ने नमकीन एवं भोजनालय पर कार्य करने वाले एक बाल श्रमिक को मुक्त करवा कर मंडोर किशोर गृह में दाखिल करवाया है।
इसे भी पढ़ें – 613 संदिग्ध वाहन चैक किए, 31 का पर्चा बी भरा
एडीसीपी सिकाउ शुभकरण के सुपरविजन में मानव तस्करी यूनिट पूर्व की प्रभारी एसआई सुमन कुमारी के नेतृत्व में टीम ने रातानाडा स्थित अरोड़ा शाही नमकीन एवं श्याम भोजनालय पर रेड देकर एक बालक को बालश्रम से मुक्त कराया। बाद में चाइल्ड हैल्प लाइन के आदेश पर बालक को मंडोर किशोर गृह में दाखिल करवाया।