फैक्ट्री में काम कर रहे बालश्रमिक मुक्त दो केस दर्ज

जोधपुर,जिला पश्चिम में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने पाल शिल्प ग्राम में दो फैक्ट्रियोंं से बाल श्रमिकों को मुक्त करवा कर चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द किया है। दोनों फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ इस बाबत जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को

जिला पश्चिम के मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी निरीक्षक हुकमाराम ने बताया कि पाल शिल्प ग्राम में दो फैक्ट्रियों में बालकों से श्रम कराने की जानकारी मिली। इस पर बोरानाडा पुलिस के सहयोग से डिडिया नागौर के जगदीश पुत्र पदमाराम जाट एवं पाल स्थित भादू मार्केट में रहने वाले देरावरसिंह पुत्र सगत सिंह के खिलाफ जेजे एक्ट में मामलें दर्ज किए गए। फैक्ट्रियों से बालकों को मुक्त करवा कर चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द कर दिए गए।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews