Doordrishti News Logo

मां से नाराज बच्चा घर से निकला, पुलिस को मिला

जोधपुर,दस साल का अब्बास अली अपनी मां से नाराज होकर बकरामंडी अपने घर से निकल गया। वह रोते हुए सरदारपुरा पुलिस को एमजीएच आउट डोर के सामने मिला। इस पर पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके पिता आरटीओ के पास पीली टंकी बीजेएस में रहने वाले मोहम्मद हारूण को सौंप दिया।

भारत में वैदिक काल से ही लोकतंत्र था पढ़िए इस कथा को-  वयं राष्ट्रे जागृयाम-हम राष्ट्र को जीवंत रखेंगे

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि बच्चा अपनी मां से नाराज होकर निकल गया और साथ में कपड़े भी लेकर निकला था। पुलिस की उस पर नजर पडऩे पर पूछा तो बताया कि मां पिता अलग-अलग रहते हैं। बाद में पुलिस ने पिता से संपर्क साधा और उन्हेें सुपुर्द कर दिया।

एप यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews