मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021 1 जनवरी 2022 से होगी लागू

जोधपुर, राज्य सरकार की बजट घोषणा 2021-22 “मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2019“ को ओर ज्यादा बेहत्तर बनाते हुए बेरोजगारों को कौशल एवं रोजगार से जोड़ने का प्रयास करने के लिए “मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021“ को 01 जनवरी, 2022 से लागू किया जा रहा है। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक ने बताया कि योजना में सभी पात्रता बिन्दुओं को यथावत रखते हुए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की ओर प्रेरित करने के लिए आशार्थी को इन्टर्नशिप एवं कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान पुरुष प्रार्थियों को 4000 हजार रूपये एवं महिला, द्विव्यांग प्रार्थियों को 4500 रूपये देय होगा (इसमें महिला किसी भी वर्ग की हो उसे 4500/ रूपये देय होगा) उन्होंने बताया कि नवीन योजना में प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई पूरी कर बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने, प्राप्त करने वालों को ट्रेनिंग से अलग रखा गया है, उन्हें सीधे सरकार द्वारा तदर्थ 23 विभागों को इन्टर्नसिप के लिए भेजा जायेगा ।

तकनीकी योग्यता आशार्थियों को तीन माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इन्टर्नसिप के लिए भेजा जाएगा। अधिकतम दो वर्ष का भत्ता देय होगा। इसमें राज्य सरकार ने एक सूची जारी की है जिसमें आरएससीआईटी, बीएड, बीटेक, एमबीबीएस नर्सिंग, बी-फार्मा सहित ऐसे 20 अन्य डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स धारकों को प्रशिक्षण से छूट दी गई है। प्रार्थी को आवेदन एप्रूवल के उपरान्त अधिकतम दो वर्ष अथवा अधिक आयु अथवा रोजगार प्राप्त करने तक भत्ता देय होगा इसमें प्रशिक्षण अवधि एवं इन्टर्नशिप सम्मिलित है । उन्होंने बताया कि कार्यालय द्वारा प्रार्थियों की सुविधा के लिए ईमेल आई mysy.sreo-jod@gmail.com जारी की गई है। यदि प्रार्थी तकनीकी योग्यता तथा आरएससीआईटी रखते हैं तो उक्त ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नम्बर सहित अपलोड कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews