पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड अभियंता से 21.60 लाख की ठगी

जड़ी बूटी भिजवाने के नाम पर शातिर ने खाते मेें डलवाए रुपए

जोधपुर,शहर के सरस्वती नगर इलाके में रहने वाले पीडब्लयूडी के रिटायर्ड अधिकारी को जड़ी बूटियों की ऑनलाइन खरीदफरोख्त का झांसा देकर शातिर ने 21.60 लाख की ठगी कर ली। शातिरों द्वारा पांच लाख की और डिमाण्ड किए जाने पर अपने साथ हो रही ठगी का पता लगा। अब इस बारे में भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। एएस आई हनुवंत सिंह इसकी जांच कर रहे है।

ये भी पढ़ें- विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी

एएसआई हनुवंत सिंह ने बताया कि सरस्वती नगर ए- 261 में रहने वाले पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड राजेंद्र सिंह पुत्र मोहनराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि फेक बुक पर किसी शख्स से जान पहचान हुई थी। तब शातिर ने बताया कि वह मार्क स्टीव है और जड़ी बूूटियों का काम करता है। इस पर इनके बीच में जड़ी बूटियों और बीजों की खरीदफरोख्त को लेकर चर्चा हुई बाद में वाट्सएप कालिंग पर भी बातचीत हुई। गत 19 अप्रैल को राजेंद्र सिंह द्वारा जड़ी बूटियां खरीद के लिए 1.60 लाख रुपए शातिर के खाते डलवाए गए थे। बाद में 24 अप्रेल को 20 लाख रुपए डाले गए। मगर शातिर ने उलझाया और पांच लाख की डिमाण्ड कर दी। मगर राजेंद्र सिंह के खाते में पैसे खत्म होने पर वे इधर उधर जुगाड़ बिठाने लगे तो घरवालों को भी इसका पता लगा। बाद में जानकारी हुई कि शातिर ने झांसा देकर यह ठगी की है। उनके साथ 21.60 लाख की ठगी हो गई।
एएसआई हनुवंत सिंह के अनुसार शातिरों ने रुपयों को तत्काल ही एटीएम के मार्फत ही निकाल लिया था। कई एटीएम कार्ड और खातों को यूज करते हुए रुपए निकाले गए। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews