आईटीबीपी का कार्मिक बनकर किराणा कारोबारी को पीला धातु देकर 10 लाख ठगे
दो शातिरों ने खुदाई में सोने की चेन मिलने की दी जानकारी
जोधपुर,आईटीबीपी का कार्मिक बनकर किराणा कारोबारी को पीला धातु देकर 10 लाख ठगे। मथानिया कस्बे में सीमेंट और किराणा का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को दो शख्स ने खुदाई में सोने की चेन मिलने की जानकारी देकर दस लाख की ठगी कर ली। सुनार से चेक कराने पर पता लगा कि यह पीला धातु है जो पॉलिश्ड है। पीडि़त ने अब मथानिया थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। मथानिया पुलिस ने बताया कि मूलत: सूरसागर के पालड़ी खिंचीयान के उम्मेदाराम पुत्र श्यामलाल की तरफ से केस दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि वह पालड़ी में ही किराणा और सीमेंट बेचने का काम करता है। उसकी दुकान पर दो शख्स आए थे। बाद में वे लगातार सात आठ दिन तक आते रहे।
पढ़े पूरी कहानी – बड़े मां पिता की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद भाभी व चचेरी मासूम बहन को उतारा मौत के घाट,भतीजा हिरासत में
12 जुलाई को उन लोगों ने एक सोने की चेन का झूमका बताया और कहा कि वह उन्हें बीकानेर में खुदाई में मिला है। एक शख्स ने खुद का नाम गोपालसिंह आबू रोड बताया था और खुद को आईटीबीपी का कार्मिक बताया। उसने कहा कि उनका अभी मंडलनाथ आईटीबीपी में कार्य चल रहा है। वह सोने की इस चेन को बेचना चाहते हैं। तब किराणा दुकान चलाने वाले श्यामलाल ने एक चेन का टुकड़ा लेकर सुनार से चेक कराया। तब वह असली मिला। फिर 14 जुलाई को श्यामलाल ने चेन के तीन टुकड़ों को लेकर फिर सुनार से चेक कराया जो वह सही मिले। इस पर ठग गोपालसिंह नाम के शख्स ने कहा कि वह उनका कार्य अब मंडलनाथ में खत्म हो गया है। मथानिया में काम शुरू होने वाला है। चेन चाहिए तो मथानिया आ जाना। तब इनके बीच में दस लाख का सौदा तय हुआ बाकी रकम बाद में देने की बात हुई। 17 जुलाई को ठग गोपाल सिंह ने कॉल कर श्यामलाल को मथानिया बुलाया जहां रेलवे स्टेशन के नजदीक उसके साथ एक अन्य शख्स भी था। इन लोगों ने श्यामलाल से दस लाख रुपए लिए और बदले में 1.2 किलो धातुनुमा वस्तु को थमा दिया। बाद में सुनार से जब कि चेक करवाया तो पता लगा कि यह नकली है। पीडि़त की रिपोर्ट पर मथानिया पुलिस ने तफ्तीश आरंभ की है। हुलिया के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है।
न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews