chaturmas-mangal-pravesh-of-sadhvi-sanyamanidhi-and-self-interest-on-wednesday

साध्वी संयमनिधि व आत्मरूचि का चातुर्मास मंगल प्रवेश बुधवार को

कांतिनगर में होगा मंगलप्रवेश

जोधपुर,साध्वी संयमनिधि व आत्मरूचि मसा का चातुर्मास मंगल प्रवेश बुधवार को होगा। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ का सूर्यनगरी में बुधवार 28 जून,आषाढ सुदी 10 (दशम) को भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश कान्तिनगर पाल रोड में होगा।
दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि खरतरगच्छ सम्प्रदाय की परमपूज्य मणिप्रभाश्रीजो मसा.की सुशिष्याएं प. प.साध्वी संयमनिधि मसा एवं पप. साध्वी आत्मरूचि मसा का चातुर्मास मंगल प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर उनका भव्य सोमेया बुधवार 28 जून आषाढ सुदी दशमी को प्रातः 7.30 बजे 55-56 कांतिनगर से प्रारम्भ होकर वर्धमान पार्श्वनाथ जैन मन्दिर कांन्तिनगर पाल रोड पहुँचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी।

ये भी पढ़ें- अधिकारियों व फर्म की मिलीभगत से ठेका कर्मचारीयों का शोषण

खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष भूरचंद जीरावला एवं सचिव राजेन्द्र भंसाली ने बताया कि इस अवसर पर भव्य सौमेंया में मुख्य आकर्षण भगवान महावीर स्वामी के गीतों का गुणगान करते हुए मधुर बैण्ड की स्वर लहरियों के साथ महिला मण्डल द्वारा भव्य कला से गुरूवरिया को बढावा देते हुए वर्धमान पार्श्वनाथ जैन मन्दिर कांतिनगर में प्रवेश करेगी। इस अवसर पर भारत के विभिन्न शहरों से गुरुभक्त भी आएंगे। चातुर्मास के लिए विभिन्न कमेठियों का गठन किया गया है जिसमें अशोक पारख उपाध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार भंसाली संघ मत्री, विवेक भंसालो सहमंत्री,अनिल पटवा को कोषाध्यक्ष तथा मदनलाल छाजेड़ मुख्य संयोजक एवं दिनेश पटवा को चातुर्मास सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। मदनलाल छाजेड़ चातुमास संयोजक ने बताया कि प्रतिदिन 9 से 10 बजे तक प्रवचन होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews