जोधपुर, शहर के मंडोर इलाके मगजी की घाटी क्षेत्र में एक किराणा दुकान के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गई। गाड़ी मालिक ने चार युवकों पर बाइक चुराकर ले जाने का आरोप लगाया और केस दर्ज कराया है। पुलिस घटना में अनुसंधान कर रही है। मंडोर पुलिस ने बताया कि आकाशवाणी के पीछे जाटावास निवासी संजय पुत्र भंवरलाल माहेश्वरी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बाइक मगजी की घाटी में एक किराणा के सामने खड़ी थी। जिसे अंकित, सूरज, पंकज एवं मोहित आदि चुरा कर ले गए। घटना के संबंध में अब पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

सांसी कॉलोनी से ऑटो चोरी 
रातानाडा सांसी कॉलोनी पांच बत्ती निवासी सनी पुत्र हीरालाल सांसी ने रिपोर्ट दी कि उसका ऑटो घर के बाहर खड़ा था। जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गया। रातानाडा पुलिस अब ऑटो व चोर की तलाश में लगी है।