बदला मौसम का मिजाज,पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर
-गर्मी से मिली राहत
-आसमां पर छाए बादल
जोधपुर,चैत्र माह से जेठ माह तक पडऩे वाली भीषण गर्मी से प्रदेशवासी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मगर इस बार बैशाख माह में भीषण गर्मी तो दूर लू तक नहीं चली है। बार बार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस बार प्रदेश को गर्मी से राहत मिली है। पूरे अप्रैल माह में गर्मी कुछ दिन ही रही है। बुधवार को एक बार फिर प्रदेश पर पश्चिमी विक्षोभ असर देखने को मिला है। जो आगामी दो दिन तक बना रहेगा। इससे प्रदेश में कहींकहीं गर्जना के साथ आंधी का असर रहेगा। जोधपुर संभाग में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आया। सुबह हालांकि धूप खिली लेकिन दिन चढऩे के साथ आसमां पर बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। बादलों के छाने से गर्मी का असर कम पडऩे के साथ मौसम भी सुहावना बना रहा।
यह भी देखें- संगीत नाटक अकादमी की मासिक संगीत सभा 30 अप्रैल से
जोधपुर और आस पास के इलाकों में छींटे गिरने की संभावना भी बनी है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में कहीं कहीं मेघ गर्जना के साथ आंधी चल सकती है, जिससे गर्मी का असर कम होने लगेगा। आगामी 15 मई तक इस तरह पश्चिमी विक्षोभ बन सकते है। पंद्रह मई के उपरांत पारे में उछाल आने की संभावना है। शहर में आज बादलों के छाने से तापमान भी गिर कर 35 डिग्री तक बना हुआ है। बादलों के छाने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत महसूस हुई है।
यहां क्लिक कर एप इंस्टॉल कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews