एमडीएमएच के मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र को लक्ष्य का प्रमाणीकरण

जोधपुर,डॉ संपूर्णानंद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से संबद्ध मथुरादास माथुर अस्पताल के मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र को लक्ष्य का प्रमाण पत्र मिला है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अन्तर्गत नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (NHSRC) द्वारा गत 24 जुलाई 2024 को मथुरादास माथुर अस्पताल के मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र के लक्ष्य प्रमाणीकरण हेतु निरीक्षण किया गया था।

यह भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान

निरीक्षण की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है जिसमे जनाना विंग,मथुरादास माथुर अस्पताल को लक्ष्य का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।निरीक्षण से पूर्व जिला स्तर से डॉ गिरीश माथुर,डॉ अशोक विश्नोई राज्य स्तर से डॉ प्रदीप सिंह,डॉ अदिति का विशेष सहयोग रहा।

राजस्थान के मेडिकल कॉलेज स्तर पर सर्व प्रथम डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के उम्मेद महिला एवं शिशु चिकित्सालय को लक्ष्य प्रमाणित केन्द्र का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। इसी क्रम में अब मथुरादास माथुर अस्पताल,जोधपुर राजस्थान का दूसरा लक्ष्य प्रमाणित मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र बना है।

इस प्रमाण पत्र की प्राप्ति पर डॉ रंजना देसाई,प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक व डॉ नवीन किशोरिया,अधीक्षक, मथुरादास माथुर अस्पताल द्वारा जनाना विंग की लक्ष्य टीम को बधाई प्रेषित की है।इस प्रमाणीकरण में सहयोग हेतु डॉ बीएस जोधा आचार्य, स्त्री एव प्रसूती रोग विभाग ने अवगत कराया कि अधीक्षक एवं प्रधानाचार्य के नियमित मार्गदर्शन से यह संभव हो सका है।

यह भी पढ़ें – एबीवीपी व एनएसयूआई का संयुक्त रूप से प्रदर्शन,एनएसयूआई संगठन बैठा भूख हड़ताल पर

इसके अतिरिक्त लक्ष्य की लेबर रूम टीम प्रभारी डॉ संतोष खोखर, मेटरनिटी ओटी प्रभारी डॉ चन्दा खत्री,डॉ रेखा जाखड आचार्य सहित अन्य चिकित्सकों,रेजीडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारीयों,सफाई कर्मचारीयों,मरीजों एवं उनके परिजनो द्वारा दिये गये सहयोग, प्रशासन द्वारा प्रदत्त आवश्यक उपकरणो की उपलब्धता मे लगे कर्मचारीयों का आभार देकर पुनः जोधपुर वासियों को बधाई दी है।