केंद्रीय दल 15 से 19 फरवरी तक विभिन्न जिलों के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेगा

जोधपुर, अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल द्वारा 15 से 19 फरवरी तक राजस्थान के विभिन्न जिलों के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। यह दल जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही एवं पाली जिलों के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। अंतर मंत्रालय केंद्र द्वारा अध्ययन दल गठित किए गए हैं।

अंतर मंत्रालय केंद्रीय अध्ययन दल के प्रथम दल में रितेश चौहान ज्वाइंट सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर, नई दिल्ली दल के प्रमुख होंगे। प्रथम दल में विवेक कुमार डीजीएम (क्यूसी), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पीडी, जयपुर व बिनोद गिरी असिस्टेंट कमिश्नर, डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड एफडब्ल्यू ,नई दिल्ली होंगे।

प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रथम दल द्वारा 15 फरवरी को जोधपुर आकर शाम 4ः00 बजे वार्ता की जाएगी। 16 फरवरी को प्रथम दल पाली जिला कलेक्टर से वार्ता कर वहां के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर पुनः जोधपुर लौटेगा। 17 फरवरी को प्रथम दल द्वारा जोधपुर जिला कलेक्टर से वार्ता कर यहां के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया जाएगा। 18 फरवरी को दल जोधपुर में डिब्रीफिंग के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगा।

इसी क्रम में दूसरे दल के टीम लीडर एचएस सेंगर, डायरेक्टर (मॉनिटरिंग इन अप्रेजल) सेंट्रल वाटर कमीशन, डिपार्टमेंट ऑफ वाटर रिसोर्सेज, आरडी एण्ड जीआर, जयपुर और भास्कर ज्योति कश्यप रिसर्च ऑफिसर, नीति आयोग, नई दिल्ली होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दूसरा दल 15 फरवरी को जोधपुर में वार्ता के बाद जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगा और 16 फरवरी को जैसलमेर जिला कलेक्टर से वार्ता कर वहां के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेगा तथा बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे। 17 फरवरी को बाड़मेर जिला कलेक्टर से वार्ता कर वहां के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर यह दल पुनः जोधपुर आ जाएगा और 18 फरवरी को जोधपुर में डिब्रीफिंग कर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।

तृतीय दल के टीम लीडर आरपी सिंह डायरेक्टर, डीएमडी, डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड एफडब्लू जयपुर होंगे तथा उनके साथ दीप शेखर सिंघल अंडर सेक्रेट्री, (मनरेगा) डिपार्टमेंट ऑफ रूरल डेवलपमेंट, नई दिल्ली और विजय कुमार रिसर्च ऑफिसर डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबेंडरी एंड डेरिंग, नई दिल्ली होंगे। तृतीय दल के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी को जोधपुर में वार्ता कर सिरोही जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

16 फरवरी को सिरोही जिला कलेक्टर से वार्ता कर वहां के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर यह दल जालौर जिले के लिए रवाना हो जाएगा। 17 फरवरी को जालौर जिला कलेक्टर के साथ वार्ता कर यह दल वहां के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगा। 18 फरवरी को जोधपुर में डिब्रीफिंग के बाद यह दल दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews